Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 7 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा 400 यूनिट तक की बिजली बिल हाफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में सात अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी ने रायपुर रोड स्थित बिजली कार्यालय का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने साय सरकार का पुतला फूंककर इसके खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच पुतला को लेकर झूमाझटकी हुई।
गुरुवार को कांग्रेसियों ने रायपुर रोड स्थित बिजली कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर बिजली बिल हाफ योजना में कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला। इसके बाद साय सरकार का पुतला फूंका। पुतला बुझाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहली बार ड्राई केमिकल पाउडर अग्निशामक यंत्र उपयोग किया गया। कांग्रेसियों ने इस पाउडर के आंख में घुसने से जलन होने की बात बताई। इसके बाद कांग्रेसियों ने बिजली कार्यालय का घेराव किया। एक सुरक्षा घेरा तोड़कर कांग्रेसी दूसरे बेरिकेड पर चढ़कर सरकार के हाफ बिजली बिल योजना को बंद करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि भाजपा सरकार हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर आम जनता के ऊपर अत्याचार कर रही है। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रही है। डबल इंजन की सरकार चिल्ला रहे। मोदी की गारंटी पूरा नहीं कर पा रहे। गरीब और मध्यम वर्ग को ठगने के काम लगातार सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकार कोयला और बिजली बेचने का काम कर रही।सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय लागू की गई थी। वर्तमान की भाजपा सरकार ने बंद कर 100 यूनिट तक हाफ कर दिया है। यह भाजपा सरकार द्वारा महतारी योजना का जो 1000 रुपए की राशि महिलाओं को दी जा रही है, उसकी वसूली बिजली बिल बढ़ा कर की जा रही है। पूर्व विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है। पूर्व महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पिछले माह ही सरकार ने बिजली के दाम चौथी बार बढ़ाया था। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। प्रदेश सचिव तारिणी नीलम चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने पांच वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था। इस योजना को बंद कर साय सरकार उपभोक्ताओं को लुटने का काम कर रही।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते ही बिजली का उत्पादन लागत बढ़ा है। मोदी की गारंटी में बिजली बिल हाफ करने की बात करने वाले आज तुगलकी फरमान जारी कर इससे बंद कर रहे। जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने कहा कि साय सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को बंद किया जाना जनता के ऊपर अत्याचार है। भाजपा सरकार बनने के बाद आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है।
पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार ने कहा कि, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है। सरकार के इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ लगातर लड़ाई लड़ेंगे।
इस दौरान कांग्रेस नेता विपिन साहू, आलोक जाधव, तपन चंद्राकर, अमरदीप साहू, ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम दीपक सोनकर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, सेवादल जिलाध्यक्ष होरीलाल साहू, पार्षद राजेश ठाकुर, सोमेश मेश्राम, अजय वर्मा, गजानंद रजक, गीत राम सिन्हा, धर्मेंद्र पटेल, नमन बंजारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा