गुरुग्राम: राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता ने पुलिस में दी शिकायत
गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुरुग्राम निवासी सदस्य सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने राजेन्द्र पार्क थाना गुरुग्राम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दी है। उनका आरोप है कि राहुल गांधी ने झूठे, मानहानिपूर्ण
गुरुग्राम: राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता ने पुलिस में दी शिकायत


गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुरुग्राम निवासी सदस्य सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने राजेन्द्र पार्क थाना गुरुग्राम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दी है। उनका आरोप है कि राहुल गांधी ने झूठे, मानहानिपूर्ण और भड़काऊ बयान दिए हैं।

शिकायत में सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सात अगस्त 2025 को राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं को चोर कहा। उनके फोटो स्लाइड प्रस्तुति में प्रदर्शित करते हुए उन्हें निजी और सामूहिक रूप से बदनाम किया। साथ ही यह बयान डिजिटल माध्यमों के जरिए देशभर में प्रसारित किए गए, जिससे भाजपा और उसके सदस्यों की साख को गंभीर नुकसान पहुंचा।

सुरेंद्र हुड्डा ने कहा है कि ये बयान राजनीतिक आलोचना के दायरे से बाहर हैं और यह जानबूझकर जनता को भड़काने व राजनीतिक संस्थाओं की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।

उन्होंने ने यह भी उल्लेख किया है कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के अनुसार वीडियो, स्लाइड प्रस्तुति और डिजिटल प्रसारण जैसे इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड, सबूत के रूप में मान्य हैं।

सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि यदि राहुल गांधी को भारत निर्वाचन आयोग से कोई शिकायत या असहमति है तो उन्हें संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सीधे आयोग से संपर्क करना चाहिए, न कि भाजपा या इसके नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए विवादों में घसीटना चाहिए।

उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त अपराधों का संज्ञान लिया जाए। संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाए। राहुल गांधी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर