Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडला, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गुरुवार को ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल के निर्माणाधीन भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल की छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए राखियाँ बंधवाई। कलेक्टर मिश्रा ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा मिठाई खिलाते हुए उपहार प्रदान किए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने छात्राओं से चर्चा करते हुए उन्हें सफलता प्राप्त करने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आगामी रक्षाबंधन पर्व में अपने भाइयों से पढ़ाई में सहयोग करने एवं पर्यावरण संरक्षण का वचन लें। इस अवसर पर विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य दिनेश दुबे को नियुक्ति पत्र प्रदान कर ज्वाईनिंग कराई गई। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय तिवारी, सदस्यगण सहित संबंधित उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने कलेक्टर की कलाई में बांधी राखियाँ
कलेक्टर सोमेश मिश्रा गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय पहुँचे। यहाँ उन्होंने उपस्थित छात्राओं से आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय की नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट ने कलेक्टर की कलाई पर राखी बांधी।
कलेक्टर ने उपस्थित छात्राओं से हुई चर्चा में कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति की बहुत पुरानी परंपरा है। इस तरह के आयोजन हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सभी को रक्षाबंधन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपनी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करें। परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर माता-पिता, गुरूजनों, जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। आप लोग ही समाज का भविष्य हैं।आगे आप लोग ही विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्वकर्ता की भूमिका में होंगे।जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है।पढ़ाई में आपको सहयोग की आवश्यकता होगी तो हर संभव मदद आपको मिलेगी।राखी के त्यौहार पर जिला प्रशासन भी आपसे यह वादा चाहता है कि आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर