मुख्यमंत्री दो दिन से ग्राउंडजीरो पर रुककर बचाव व राहत कार्यों की कर रहे हैं मॉनिटरिंग
देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। धराली (उत्तरकाशी) से लेकर पौड़ी गढ़वाल के आपदाग्रस्त इलाकाें में राहत व बचाव कार्याें की माॅनिटरिंग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड ज़ीरो पर दाे दिन से डटे हुए हैं। पीड़िताें काे हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए
पौड़ी में आपदा प्रभावितों का हाल चाल पूछते मुख्यमंत्री।


देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। धराली (उत्तरकाशी) से लेकर पौड़ी गढ़वाल के आपदाग्रस्त इलाकाें में राहत व बचाव कार्याें की माॅनिटरिंग करने के लिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड ज़ीरो पर दाे दिन से डटे हुए हैं। पीड़िताें काे हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने पूरी ताकत झाेंक रखी है।

मुख्यमंत्री धामी सूरज निकलते ही पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। हर स्तर पर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। उनकी निगरानी में आपदा प्रबंधन की पूरी मशीनरी चौबीसों घंटे सक्रिय है। सुबह की पहली किरण के साथ हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर उड़ता है और वापसी में घायलों को लेकर लौटता है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियाें काे निर्देश दिए हैं कि गंभीर घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर देहरादून या एम्स ऋषिकेश भेजा जाए और राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयों और अन्य आवश्यकताओं की कोई कमी न हो। वे खुद घायलों और प्रभावितों से भेंट कर उनका हालचाल जान रहे हैं। ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना के 2 चिनूक, 2 एमआई-17, 4 अन्य हेलीकॉप्टर, राज्य सरकार के 8 हेलीकॉप्टर, 1 आर्मी एनएचएल और 2 चीता हेलीकॉप्टर राहत व बचाव कार्याें में लगे हैं।

जानकारी के अनुसार बचाव व राहत कार्य में राजपूताना राइफल्स के 150 जवान, घातक टीम के 12 कमांडो, एनडीआरएफ के 69, एसडीआरएफ के 50 जवान, चार मेडिकल टीमें, 9 फायर टीमें, 130 आईटीबीपी के जवान, और बीआरओ के 15 कर्मियों समेत कुल 479 अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात तैनात जुटे हैं। इसके अलावा 814 अतिरिक्त जवानों को अन्य क्षेत्रों से सीधे प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर प्रभावितों के लिए दाे हजार से अधिक फूड पैकेट्स भेजे जा चुके हैं और ड्राइ राशन हवाई मार्ग से हर्षिल पहुंचाया जा रहा है, जहां से उसे दूरस्थ गांवों तक पहुंचाया जाएगा। अब तक तीन साै 300 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। उन्हाेंने

बताया कि राज्य की बंद सड़कों को खोलने का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है और बिजली, पाइनों की टूटी लाइनों को भी जोड़ा जा रहा है।

पौड़ी गढ़वाल में मुख्यमंत्री धामी ने आपदा से प्रभावित नौठा बाजार, सैंजी गांव और बांकुड़ा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़िताें से भेंट की। परेशान महिलाओं काे मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा दिलाया कि वे बेटा और भाई की तरह हर संकट में उनके साथ खड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल