बंगाल के एक और मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ भर्ती घोटाले में ईडी ने दायर की चार्जशीट
कोलकाता, 07 अगस्त (हि.स.)। राज्य के प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं वस्त्र विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट कोलकाता में मनी लॉन्ड्र
तृणमूल नेता मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा


कोलकाता, 07 अगस्त (हि.स.)। राज्य के प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं वस्त्र विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में दाखिल की गई।

ईडी के एक सूत्र के अनुसार, चंद्रनाथ सिन्हा इस मामले में चार्जशीट का सामना करने वाले दूसरे मंत्री हैं। इससे पहले पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी के खिलाफ इसी मामले में चार्जशीट दायर की जा चुकी है।

चंद्रनाथ सिन्हा बीरभूम ज़िले की बोलपुर विधानसभा सीट से दो बार तृणमूल कांग्रेस के विधायक चुने जा चुके हैं। उन्होंने दो बार ईडी के समन की अनदेखी की थी, लेकिन गुरुवार को अचानक कोलकाता के साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी कार्यालय पहुंच गए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ईडी अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की या नहीं।

चार्जशीट दाखिल होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने कहा कि मैंने इस बारे में सुना है, लेकिन मुझे पूरी जानकारी नहीं है। हम इसे देखेंगे।

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने 31 जुलाई को मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा से उनकी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मांगे थे। इस अनुरोध में उनके और उनके परिवार के सभी चल-अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज़ शामिल हैं। बावजूद इसके, सिन्हा ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर