वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी सुरक्षा एवं संरक्षण के संकल्प के साथ मनाएं रक्षाबंधन पर्व : शेषधर द्विवेदी
सुलतानपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने कहा कि रक्षा बन्धन श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह सम्पूर्ण श्रावण मास भगवान शिव जी यानि प्रकृति को समर्पित है। सभी बहनें अपने छोटे बड़े भाइयों क
मुख्य अतिथि शेष धर   द्विवेदी


राखी कार्य क्रम


सुलतानपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने कहा कि रक्षा बन्धन श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह सम्पूर्ण श्रावण मास भगवान शिव जी यानि प्रकृति को समर्पित है। सभी बहनें अपने छोटे बड़े भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनका आशीर्वाद लेकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ती हैं। इसी के साथ यह पर्व मनाने का दूसरा प्रमुख उद्देश्य प्रकृति की सुरक्षा एवं संरक्षण हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों से आग्रह किया कि सभी लोग एक एक वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लें।

सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानन्द नगर में रक्षा बन्धन उत्सव कार्यक्रम गुरुवार को पारंपरिक ढंग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेषधर द्विवेदी ने उपराेक्त्त विचार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने रक्षा बन्धन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के वैशिष्ट्य से युक्त ये पर्व हमारी धार्मिक धरोहर हैं। जिनके बल पर हमारे नैतिक मूल्य और परंपराएं आज भी जीवित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ जे पी सिंह ने की । उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा करते हुए सबको आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक आशीष , शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य ब्रह्मनारायण शुक्ल,प्रान्तीय कार्यालय प्रमुख श्रद्धानन्द एवं सभी अतिथियों एवं उपस्थित सभी भैयाजी को आचार्या दीदियों , एवं बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय की सभी बहनों ने राखी निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया। बहनों के द्वारा निर्मित रंग बिरंगी अनोखी राखियों की प्रदर्शनी की अतिथियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। जूनियर वर्ग की बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन आचार्या साक्षी सिंह एवं कंचन चतुर्वेदी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम मेंअनिल पाण्डेय ,रंजना पाण्डेय, सरिता त्रिपाठी, प्रांजलि पाण्डेय, ज्योति मिश्रा, शशी द्विवेदी, पूजा शुक्ल,श्वेता पाण्डेय, यशी अग्रहरि, ज्योति उपाध्याय,उर्वशी मिश्रा , श्रद्धा शुक्ला, रागिनी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त