मुख्यमंत्री योगी ने मुरादाबाद की कान्हा गौशाला को सौंपा आइसो: 9001 सर्टिफाइड गौशाला का प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को सौंपा सर्टिफिकेट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।


मुरादाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। 6 माह पूर्व आइसो: 9001 सर्टिफाइड गौशाला बनी मुरादाबाद नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा गौशाला को आइसो: 9001 सर्टिफाइड प्रमाण पत्र आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को सौंपा।

प्रमाण पत्र मिलने के बाद नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मुरादाबाद नगर निगम की कान्हा गौशाला पूरे प्रदेश की ऐसी प्रथम गौशाला है जो आइसो : 9001 सर्टिफाइड गौशाला है। नगर आयुक्त ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने गौशाला को लेकर उनसे विभिन्न प्रकार की जानकारी ली। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि गौशाला को और अधिक विकसित किया जाए जिससे यह पूरे प्रदेश की गौशालाओं के लिए एक मिसाल बन सके।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल