Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोकराझार (असम), 07 अगस्त (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार काे कोकराझार जिले की दो परिषदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। सबसे पहले दोतमा परिषदीय क्षेत्र के रामफलबिल रूपनाथ ब्रह्म मिनी स्टेडियम में विजय संकल्प सभा में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के चुनावी प्रचार का शंखनाद किया। दूसरी जनसभा फकीराग्राम पुराना बाजार हाई स्कूल के खेल मैदान में विशाल विजय संकल्प सभा के रूप में हुई।
मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क मार्ग से पहुंचे दोतमा की रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बीटीआर में शांति और समावेशी विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्हाेंने कहा कि बीटीआर में शांति स्थापित होने के बाद से, हमारी सरकार ने सभी समुदायों के समावेशी विकास के लिए लगातार काम किया है। स्पष्ट किया कि भाजपा बीटीआर में क्षेत्रीय दलों (खासकर यूपीपीएल एवं बीपीएफ) को निशाना नहीं बना रही है। उन्होंने कांग्रेस को अपना मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बताया। उन्होंने कहा, भाजपा बीटीआर में किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं है। हमारी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस है। यहां हमारा कोई दुश्मन नहीं है, हम प्रेम और सम्मान के साथ चुनाव लड़ेंगे।
डॉ. सरमा ने यह भी खुलासा किया कि भाजपा आगामी 21 अगस्त को आधिकारिक तौर पर बीटीसी निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या की घोषणा करेगी, जिन पर वह चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। यह निर्णय चुनाव पूर्व गठबंधनों और प्रतिद्वंद्वी रणनीतियों को प्रभावित कर सकता है।
भाजपा सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया की टिप्पणी पर हाल ही में उठे विवाद के बीच, मुख्यमंत्री ने आदिवासी अधिकारों के लिए पार्टी के समर्थन को दोहराया। उन्होंने कहा, आदिवासी क्षेत्र और ब्लॉक सुरक्षित रहेंगे, जैसा कि भाजपा के शासन में हमेशा रहा है। हम असम के आदिवासी और स्वदेशी समुदायों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
फकीराग्राम पुराना बाजार हाईस्कूल खेल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने फकीराग्राम रेलवे स्टेशन पर अवध आसाम और चौतारा रेलवे स्टेशन पर इंटर सिटी ट्रेन रुकवाने की व्यवस्था करने के साथ-साथ फकीराग्राम महाविद्यालय में विज्ञान शाखा शुरू करने के अलावा खस्ता हाल सड़कों को जल्द से जल्द बनवाने का वादा किया।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा के आने से बीटीआर में शांति आई है। पहले बंदूक के बल पर वोट लिया जाता था, अब हाथ जोड़कर वोट मांगना पड़ता है। असम सरकार की कैबिनेट द्वारा घोषित निर्णय के अनुसार कोच-राजबंशी समेत अन्य निर्दोष मुसलमानों को विदेशी मामलों से मुक्त किया जाएगा।
वहीं, कांग्रेस नेता रिपुन बोरा द्वारा राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर किये गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब तक हैं, ऐसा नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिपुन बोरा जहां हैं, वहीं रहें। जनसभा के दौरान हो रही बरसात को लेकर कहा कि बीटीआर में भाजपा की भलाई के लिए भगवान ने पुष्पवर्षा की है। बोडोलैंड के जिन-जिन जगहों पर मैं गया हूं भाजपा कि स्थित अच्छी है और इस बार बोडोलैंड चुनाव में भाजपा अच्छा परिणाम लाएगी।
इस दाैरान मंत्री अशोक सिंघल, महासचिव दिप्लू रंजन शर्मा, ईएम सजल सिंह समेत अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा