टीम चैम्पियनशिप में वाराणसी की बालिकाओं का दबदबा
--सीबीएसई क्लस्टर 5 बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रयागराज, 07 अगस्त (हि.स.)। सीबीएसई क्लस्टर-5 बैडमिंटन प्रतियोगिता की टीम चैम्पियनशिप की स्पर्धाओं पर वाराणसी की बालिकाओं का दबदबा रहा। इसमें अंडर-14 में सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी, अंडर-17 में सनबीम सनसिटी
बैडमिंटन प्रतियोगिता


--सीबीएसई क्लस्टर 5 बैडमिंटन प्रतियोगिता

प्रयागराज, 07 अगस्त (हि.स.)। सीबीएसई क्लस्टर-5 बैडमिंटन प्रतियोगिता की टीम चैम्पियनशिप की स्पर्धाओं पर वाराणसी की बालिकाओं का दबदबा रहा। इसमें अंडर-14 में सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी, अंडर-17 में सनबीम सनसिटी, वाराणसी और अंडर-19 में सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी की टीम विजेता बनी।

बालिकाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में अंडर-14 में सनबीम स्कूल वरुणा वाराणसी और अंडर-17 में सनबीम सनसिटी वाराणसी, महर्षि पंतजलि विद्या मन्दिर प्रयागराज, अंडर-19 में सनबीम स्कूल लहरतारा वाराणसी और सनबीम सनसिटी वाराणसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका में चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन के परिणाम इस प्रकार हैं।

--बालिका वर्ग टीम चैम्पियनशिपअंडर 14 विजेता सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी, द्वितीय-सनबीम सनसिटी, वाराणसी, तृतीय-खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज।अंडर-17 विजेता-सनबीम सनसिटी, वाराणसी, द्वितीय-महाऋषि पतंजलि विद्या मंदिर, प्रयागराज, तृतीय-सेंट जोसेफ स्कूल सोनभद्र।अंडर-19 विजेता-सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी, द्वितीय-सनबीम सनसिटी, वाराणसी, तृतीय-सेंट जोसेफ स्कूल सोनभद्र।

--बालिका अंडर-14 सेमीफाइनल-सनबीम स्कूल वरुणा वाराणसी ने खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रयागराज को 2-0 से, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने सेंट्रल अकादमी झूंसी प्रयागराज को 2-0 से, हराया। अंडर-17 सेमीफाइनल-सनबीम सनसिटी वाराणसी ने एसटी जोसफ स्कूल सोनभद्र को 2-0 से, महर्षि पंतजलि विद्या मन्दिर प्रयागराज ने आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट प्रभागराज को 2-1 से हराया। अंडर-19 सेमीफाइनल-सनबीम स्कूल लहरतारा वाराणसी ने एसटी जोसफेस स्कूल रिहंद नगर सोनभद्र को 2-0 से, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल प्रयागराज को 2-1 से हराया।

--बालक वर्गअंडर-14 क्वार्टर फाइनल-संत अनुलानंद कोइराजपुर वाराणसी ने सेंट फ्रांसिस स्कूल अनपरा सोनभद्र को 2-0 से, सनबीम सारनाथ वाराणसी ने सनबीम स्कूल अयोध्या को 2-1 से, खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने पंतजलि ऋषिकुल प्रयागराज को 2-0 से, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, प्रयागराज को 2-0 से हराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र