स्वदेशी व्यवहार में लाएं ,बाजार में खरीदारी करते समय स्वदेशी ही खरीदें: विवेक
वाराणसी,07 अगस्त (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी के आह्वान का स्वागत करता है, जहां प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। 1991 में स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण म
स्वदेशी जागरण मंच की पीसी


वाराणसी,07 अगस्त (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी के आह्वान का स्वागत करता है, जहां प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। 1991 में स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में भाव जागरण कर रहा है। यह बातें गुरूवार को मंच के प्रांत पूर्णकालिक विवेक ने कही।

नदेसर इमलॉक कॉलोनी स्थित मंच के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विवेक ने कहा कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है। वैश्विक अनिश्चितताओं की वर्तमान परिस्थितियों में, जहाँ वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, भुगतान प्रणालियों और वैश्विक मुद्राओं को हथियार बनाया जा रहा है, अमेरिका और अन्य देश अधिक से अधिक संरक्षणवादी बन रहे हैं । टैरिफ, दीवारों और अन्यायपूर्ण गैर-टैरिफ बाधाओं का उपयोग कर वैश्विक निर्यात को अवरुद्ध किया जा रहा है, कुछ देशों, विशेष रूप से चीन द्वारा अतिरिक्त क्षमताओं के आधार पर माल डंप किया जा रहा है। हमारे विनिर्माण को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसे में स्वदेशी राष्ट्रीय हितों की रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति 09 अगस्त 1942 के संदेशों को समृद्ध एवं महान भारत बनाने के लिए साकार करें । स्वदेशी व्यवहार में लाएं ,बाजार में खरीदारी करते समय स्वदेशी ही खरीदें ,हिम्मत जुटाकर विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो का उद्घोष लगाए। भारतीयों से निवेदन करें कि भारत के परिश्रम से माथे पर भरते हुए पसीने से बने हुए सामान को ही खरीदे, जिससे भारत का स्वामित्व बढ़े । वार्ता में प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख शैलेन्द्र, सह संयोजक काशी महानगर नवीन, कार्यालय सह प्रमुख,महानगर संयोजिका कविता मालवीय आदि ने भी अपनी बात रखी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी