Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 7 अगस्त (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा पुलिस ने एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपित को 72 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित का नाम धमेंद्र कुमार साहू उर्फ धन्नु (उम्र 43 वर्ष) है, जो मानिकपुर डीपरापारा का रहने वाला है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि आरोपित धमेंद्र साहू ने दो अगस्त को सुबह 11 बजे के आसपास उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस आवेदन पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया और आरोपित की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबिर को सक्रिय किया गया।
पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 72 घंटों के भीतर आरोपित को हिरासत में लिया और विधिवत कार्रवाई की। आरोपित के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से उक्त धारा सदर में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज गुरुवार को जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमबी पटेल थाना प्रभारी कोतवाली एवं चैकी प्रभारी नवीन पटेल के कुशल मार्गदर्शन में सउनि सुदामा प्रसाद पाटले, महिला प्रधान आरक्षक स्मिता बेक, महिला आरक्षक उमा श्याम के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। कोरबा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी