Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। सीमा क्षेत्र के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ किसान नेता भारत प्रिये ने कृषि निदेशक अनिल गुप्ता से भेंट की और किसानों की जमीनी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर सीमा क्षेत्र के किसान भी उनके साथ उपस्थित थे। भारत प्रिये ने निदेशक को कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के किसान देश की तरक्की में अहम योगदान देते हैं, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक सही ढंग से नहीं पहुंचता। उन्होंने बताया कि वह स्वयं एक किसान हैं और कृषि समुदाय की परेशानियों से भलीभांति परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा और कहीं-कहीं पानी की कमी के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और वे फसल की लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में सरकार को किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि वे दोबारा खेती के लिए तैयार हो सकें। भारत प्रिये ने विशेष रूप से सिंचाई व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि नहरें ही किसानों का मुख्य साधन हैं, लेकिन नहरों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने मांग की कि सरकार को नहरों की सफाई और मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर करवाना चाहिए।
किसान नेता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कृषि निदेशक अनिल गुप्ता ने आश्वासन दिया कि किसानों की सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि किसानों को राहत मिल सके और खेती की स्थिति बेहतर बनाई जा सके
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा