भाई के राखी बांधने मायके आ रही महिला की सड़क हादसे में मौत
चार माह की गर्भवती मृतका अपने छोटे भाई और अपने बच्चे के साथ दिल्ली से बाइक से आ रही थी
मृतका प्रिया का फाइल फोटो।


मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के रामगंगा पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा

मुरादाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मूढांपांडे क्षेत्र स्थित अपने मायके आ रही दिल्ली निवासी महिला की गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा थाना कटघर क्षेत्र के रामगंगा पुल पर हुआ। बताया जा रहा है कि मृतका चार माह की गर्भवती थी और रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई के राखी बांधने के लिए भाई और अपने बच्चे के साथ दिल्ली से आ रही थी।

मुरादाबाद के थाना मूढांपांडे क्षेत्र के अक्का पांडे निवासी प्रिया की शादी दिल्ली निवासी चिकित्सक के साथ हुई थी। रक्षाबंधन त्योहार से दो दिन पूर्व गुरुवार को वह अपने बच्चे के संग छोटे भाई प्रिंस के साथ बाइक से दिल्ली से अपने मायके आ रही थी। जैसे ही उनकी बाइक थाना कटघर क्षेत्र के रामगंगा पुल पर पहुंचीं तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रिया, बाइक चालक प्रिंस, प्रिया के बच्चे को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया और उसके घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।

थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतका प्रिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं परिजनों से तहरीर मांगी गई है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल