Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 07 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया ब्लॉक स्थित विद्यालय रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर में गुरुवार को विद्यार्थियों ने राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया तथा वृक्षों को राखी बांधकर परस्पर सौहार्द का प्रमाण दिया।
आज के इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राखी प्रतियोगिता तथा मेहंदी रचना प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों ने खुद से राखी का निर्माण किया ।
विभिन्न वर्गों में विद्यार्थियों को प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में नूपुर कुमारी, कृतिका कुमारी, सिद्धि जायसवाल, सुफिया बेगम, नेमत इकबाल, आरती कुमारी, पृथ्वीराज, अंश कुमार विश्वास तथा पप्पू कुमार थे।
समारोह का सभापतित्व विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती वाणी दास ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्षों को राखी बांधना प्रकृति और मनुष्य दोनों के सामंजस्य का प्रतीक है इस प्रकार की भावना विद्यार्थियों में होना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।
मंच का संचालन शिक्षिका नेहा व निरेश तमांग ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक