Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंदसौर, 7 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से गुरूवार को लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए की नियमित किश्त एवं 250 रुपए का रक्षाबंधन शगुन प्रदान किया। प्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के खातों में 1859 करोड़ रुपए की नियमित किश्त एवं रक्षाबंधन शगुन प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से मंदसौर जिले की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 2 लाख 63 हजार 678 लाडली बहनों को 39 करोड़ 55 लाख 17 हजार रुपए की राशि का हितलाभ प्रदान किया। कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। जिले के हितग्राहियों ने कार्यक्रम को देखा और सुना। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बीएल विश्नोई, परियोजना अधिकारी, बड़ी संख्या में लाडली बहने मौजूद थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया