जनमाष्टमी और राखी से पहले जम्मू में स्ट्रीट लाइट्स की खराबी पर जताया विरोध
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना हिंदुस्तान (जम्मू-कश्मीर इकाई) के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स की समस्या को गंभीरता से उठाया। उन्होंने कहा कि बाजारों, रिहायशी इलाकों और विशेषकर
जनमाष्टमी और राखी से पहले जम्मू में स्ट्रीट लाइट्स की खराबी पर जताया विरोध


जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना हिंदुस्तान (जम्मू-कश्मीर इकाई) के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स की समस्या को गंभीरता से उठाया। उन्होंने कहा कि बाजारों, रिहायशी इलाकों और विशेषकर मंदिरों के पास स्ट्रीट लाइट्स काम नहीं कर रहीं, जिससे आगामी राखी और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों से पहले लोगों में असुरक्षा और भय का माहौल बन रहा है। केसरी ने कच्छी छावनी, रानी पार्क, रिहाड़ी, और सचिवालय रोड जैसे क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये इलाके रात में अंधेरे में डूब जाते हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को तत्काल दुरुस्त किया जाए और मंदिरों के आसपास विशेष ध्यान दिया जाए ताकि त्योहारों के दौरान श्रद्धालु बिना भय के शामिल हो सकें।

प्रेस वार्ता में शिवसेना हिंदुस्तान के सीमा अध्यक्ष संजीव कुमार, राज कुमार बाबा, बलवंत फौजी, प्रवीण गुप्ता और रमेश गुप्ता भी मौजूद रहे। केसरी ने प्रशासन से त्योहारों को लेकर विशेष तैयारियों की मांग की जिसमें रात्रि गश्त बढ़ाना, सफाई अभियान चलाना, निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना और यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाना शामिल है। इसके साथ ही केसरी ने मांग की कि त्योहारों के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्ज़ियां, दूध और फूलों की पर्याप्त और सस्ती आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बाजारों में अनावश्यक मुनाफाखोरी रोकने के लिए संयुक्त निरीक्षण दलों के गठन की भी सिफारिश की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा