मोबाइल बरामदगी में बरेली पुलिस की बड़ी कामयाबी, माेबाइल पाकर 296 लोगों के खिले चेहरे
बरेली, 7 अगस्त (हि.स.) । बरेली पुलिस ने ईमानदारी और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए 296 लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन खोज निकाले और उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया। इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। फोन पाकर लोगों के चेहरे ख
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान से अपना मोबाइल लेते गुमशुदगी पीड़ित लोग


एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान से अपना मोबाइल लेते गुमशुदगी पीड़ित लोग


बरेली, 7 अगस्त (हि.स.) । बरेली पुलिस ने ईमानदारी और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए 296 लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन खोज निकाले और उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया। इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। फोन पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित रविन्द्रालय सभागार में एक सादे समारोह के दौरान एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे। इस दौरान मोबाइल पाकर कई लोग भावुक भी नजर आए।

जिलेभर के थानों ने मिलकर दिखाई तत्परता

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस की सर्विलांस टीम और तकनीकी शाखा ने मिलकर मई महीने में मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों पर गंभीरता से काम किया। थानों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों और सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल ढूंढे गए।

इन थानों ने बरामद किए इतने मोबाइल:

• सर्विलांस सेल: 24

• इज्जतनगर, बहेड़ी: 18-18

• कोतवाली, बारादरी: 17-17

• भमोरा: 16

• सीबीगंज, नवाबगंज: 15-15

• किला, सुभाषनगर: 12-12

• प्रेमनगर: 11

• भुता, आंवला, बिथरी चैनपुर, शेरगढ़: 10-10

• मीरगंज: 8

• फरीदपुर, शाही, भोजीपुरा, कैंट, शीशगढ़: 7-7

• फतेहगंज वेस्ट, अलीगंज, हाफिजगंज: 6-6

• सिरौली: 5

• फतेहगंज ईस्ट, विशारतगंज, देवरनियां: 4-4

• क्योलड़िया: 3

मोबाइल ढूंढने वाले पुलिसकर्मी भी हुए सम्मानित

मोबाइल बरामदगी अभियान में बेहतरीन काम करने वाले 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इन्हें 200 रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया।

सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मी:

• कांस्टेबल अजय कुमार (थाना कैंट)

• संदीप कुमार (सुभाषनगर)

• सोहेल (सीबीगंज)

• नाजिम हुसैन (भमोरा)

• शिवप्रसाद (विशारतगंज)

• निशांत शुक्ला (भुता)

• मयूर (शेरगढ़)

• प्रीतम सिंह (नवाबगंज)

• कृष्णकांत (प्रेमनगर)

• महिला कांस्टेबल अंजुम परवीन (क्योलड़िया)

एसपी ट्रैफिक ने कहा– भरोसा बना रहेगा

कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने मंच से सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक मिसाल है और भविष्य में भी मोबाइल बरामदगी की कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।

जनता की सेवा में सदैव तत्पर बरेली पुलिस, अब सिर्फ अपराध रोकने में ही नहीं, बल्कि लोगों की खोई मुस्कान लौटाने में भी निभा रही है अहम भूमिका।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार