Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गुरुवार काे ्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस खेजुरी थानान्तर्गत पिकअप वाहन से टकरा गया। इस हादसे में छह बच्चे घायल हो गए। घटना खेजुरी थाना क्षेत्र के बलिया-सिकंदरपुर मार्ग के बेलौना मोड़ पर उस वक्त हुआ जब स्कूली बस बच्चों को लेकर वापस जा रही थी।
एएसपी अनिल झा ने बताया कि एएसएम कॉन्वेन्ट स्कूल सुखपुरा की बस बच्चों को लेकर खेजुरी की ओर जा रही थी, तभी खेजुरी थानान्तर्गत बेलौना मोड़ पर एक अज्ञात पिकअप वाहन से बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में मौजूद छह छात्र घायल हो गए। चीख-पुकार
सुनकर स्थानीय लाेग माैके पर पहुंचे और सभी घायलों बच्चाें को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। घायल बच्चाें में एक के जबड़े में चोट की वजह से बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, बाकी छात्रों की स्थिति सामान्य है। स्कूल बस के ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी