Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय में गुरूवार को भाजपा प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान संगठनात्मक कार्यक्रमों की तैयारी एवं बाढ़ पीड़ितों के सम्बन्ध में चर्चा किया। उपमुख्यमंत्री ने अपील किया है कि भाजपा के कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की सेवा में डटे रहें।
भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।
महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम से मुलाकात कर संगठनात्मक कार्यक्रमों की तैयारी, बैठक एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओं द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए किये जा रहे कार्य एवं मदद की जानकारी दी।
डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि राहत शिविरों में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और आपदा के समय सेवा भाव से बाढ़ पीड़ितों की सेवा सहायता करते रहें। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि डिप्टी सीएम ने विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन किया उनके मार्गदर्शन से हमेशा हम कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल