Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। जनता से सीधा संवाद और सुशासन को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू ईस्ट के विधायक युधवीर सेठी ने कच्ची छावनी स्थित पं. प्रेमनाथ डोगरा भवन में जन दरबार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, मोहल्ला वेलफेयर एसोसिएशन, बाजार संघ, युवा समूह और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। जन दरबार में लोगों ने स्वच्छता, जल आपूर्ति, ड्रेनेज की सफाई, अनियोजित बिजली कटौती, लंबित पेंशन मामलों जैसी प्रमुख समस्याएं उठाईं। युधवीर सेठी ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मोबाइल फोन पर मौके पर ही निर्देश जारी करते हुए समस्याओं को समयबद्ध तरीके से हल करने को कहा।
भाजपा नेता अरुण सेठी भी इस जन संवाद में सक्रिय रूप से शामिल रहे। युधवीर सेठी ने मीडिया से बातचीत में कहा, यह जन दरबार महज औपचारिकता नहीं, बल्कि लोगों की सीधी भागीदारी का मंच है। हर शिकायत को दस्तावेजीकृत किया जा रहा है और समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच विश्वास को मजबूत करते हैं और योजनाओं की बेहतर प्लानिंग और क्रियान्वयन में सहायक होते हैं। भाजपा की सुशासन और जनता से सीधा संवाद की नीति को दोहराते हुए सेठी ने कहा कि नियमित जन सभाएं और जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। स्थानीय नागरिकों ने विधायक की सुलभता और तत्परता की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जनता में विश्वास और विकास की गति दोनों को बल मिलता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा