Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मंगलवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ और कुछ लोगों ने वाहनों पर पत्थर फेंके। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस घटना की निंदा की है। गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर जे पी नड्डा ने कहा कि ज़्यादा चिंताजनक बात यह है कि यह निर्लज्ज हमला राज्य पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जो ममता बनर्जी सरकार में कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से ध्वस्त स्थिति का स्पष्ट प्रतिबिंब है।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ एक निर्वाचित प्रतिनिधि पर हमला नहीं था; यह लोकतंत्र पर ही हमला था।
नड्डा ने कहा कि उन्होंने शुभेंदु अधिकारी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की दुर्दशा की कल्पना ही की जा सकती है।
अराजकता और राजनीतिक हिंसा की इस संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ममता बनर्जी को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी पर उस समय हमला किया गया जब वह कूचबिहार में एक विरोध रैली का नेतृत्व कर रहे थे।
अधिकारी और अन्य पार्टी विधायक हाल के दिनों में पार्टी नेताओं पर हुए हमलों की रिपोर्ट सौंपने के लिए कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जा रहे थे।
उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए और प्रदर्शनकारी वापस जाओ के नारे लगाते सुने गए। एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी काफिले में शामिल एक कार पर पत्थर फेंकता हुआ भी दिखाई दे रहा है, जिससे उसकी खिड़की के शीशे टूट गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी