धराली के मृतकों की आत्म शांति के लिए हुआ हवन-पूजन
अयोध्या, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड प्रदेश के धराली गांव में विगत मंगलवार को प्रकृति ने अपना प्रकोप-कहर बरपा दिया। इससे धराली गांव में बादल फटने की घटना से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। घटना में जन-धन की काफी हानि हुयी। इस आकस्मिक घटना में असमय ही का
धराली के मृतकों की आत्म शांति हेतु किया हवन-पूजन


अयोध्या, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड प्रदेश के धराली गांव में विगत मंगलवार को प्रकृति ने अपना प्रकोप-कहर बरपा दिया। इससे धराली गांव में बादल फटने की घटना से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। घटना में जन-धन की काफी हानि हुयी। इस आकस्मिक घटना में असमय ही काल के गाल में बहुत से लाेग समा गए। उनके प्रति कारसेवक पुरम में गुरूवार काे एक श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में श्रीराम वेद विद्यालय के वेदपाठी छात्रों ने भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित की। मृतकाें के प्रति संवेदना करते हुए प्रभु के श्रीचरणों में स्थान प्रदान करते हुये इस निमित्त छात्रों नें विधि-विधान से वैदिक मंंत्रोच्चार द्वारा हवन-पूजन किया। साथ ही प्रार्थना किया कि इस अपार दुःख की घड़ी में उनके परिवारी जनों को साहस और आत्माओं को सद्गति प्रदान करें। प्रकृति से क्षमा-प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में आचार्य नारद भट्टाराई, आचार्य सत्यम शर्मा, आचार्य दुर्गा प्रसाद गौतम, आचार्य मुकेश सहित सभी वेदपाठी छात्र व आचार्यगण माैजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय