Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अयाेध्या जिले में गुरुवार काे खाड़ी देश बहरीन से आई भारतीय मूल के श्रद्धालुओं की टोली ने कारसेवकपुरम की गोशाला में पूर्व की भांति गोदान के साथ गोसेवा की। सभी ने श्री राम जन्मभूमि में श्रीराम लला का दर्शन पूजन किए।
कुमार विजयन के नेतृत्व में आई टोली ने गायों के लिए संकल्पित राशि का चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को सौंपा। उन्हाेंने बताया कि दशकों पूर्व वे लोग या उनके पिता देश के अलग-अलग हिस्से पुणे, हैदराबाद, बरेली, पीलीभीत आदि स्थानों से जाकर बहरीन में रोजगार कर रहे हैं। वहां सभी धर्मों को अपने आयोजन करने की छूट है। विजयन ने बताया कि वहां पर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी और हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। टोली में हनुमान मंदिर बुडैया के पुजारी कनेश, पं. गोविन्द जोशी आदि परिवार के साथ सम्मिलित थे।
विदित हो कि प्रत्येक आयोजन पर ये श्रद्धालु श्रीराम लला के पहने हुए वस्त्र और प्रसाद अयोध्या से मंगाते हैं।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय