मानस सभागार में विधायक ने की विद्युत योजनाओं की समीक्षा
उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति और जर्जर तारों को शीघ्र बदलने पर दिया जोर। औरैया, 07 अगस्त (हि. स.)। सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जन
फोटो - समीक्षा बैठक  में  विधायिका में  अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश


उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति और जर्जर तारों को शीघ्र बदलने पर दिया जोर।

औरैया, 07 अगस्त (हि. स.)। सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनपद में विद्युत विभाग की चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं, कृषकों और उद्यमियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

विधायक ने कहा कि उपखंडवार अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए, जिससे प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक कठेरिया ने लाइन लॉस और बिजली चोरी पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर अनावश्यक बिजली बाधा से निजात दिलाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि बिजलेंस टीम द्वारा चेकिंग के नाम पर छोटे उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए और यदि ऐसा पाया गया तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जर्जर तारों को शीघ्र बदलने पर दिया विशेष जोर

विधायक ने आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तारों को शीघ्र बदलने, समयबद्ध कार्य पूर्ण करने और बाढ़ प्रभावित ग्रामों में खराब ट्रांसफार्मर व तारों की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल सुधार हेतु कैंप लगाए जाने की भी बात कही।

दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने भी बैठक में भाग लिया और ग्रामों में विद्युत पोल व तार बदलने के साथ-साथ जिन गांवों में अभी तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है, वहां जल्द कार्य शुरू करने की आवश्यकता जताई।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार