Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजली निगम के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग ने किया शुभारंभ
हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। एचपीएसजी नर्सरी, विद्युत नगर में गुरुवार से 58वीं योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य सीनियर एवं जूनियर (अंडर-19) बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडल आयुक्त एवं बिजली निगम के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग ने किया। इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अजय सिंघानिया व वाइस प्रेसिडेंट बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भी विशेष उपस्थिति रही। इस आयोजन में प्रदेशभर के खिलाड़ी अपनी श्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि अशोक गर्ग ने गुरुवार को कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी जिलों के 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं यह प्रतियोगिता चार दिन चलेगी तथा इसमें विजेता खिलाड़ियों का रैंक के आधार पर नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन होगा। उन्होंने सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी तथा विश्वास जताया कि इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा और हमें नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। उन्होंने आयोजन समिति को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए व खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी तथा बिजली निगम द्वारा दी गई सुविधाओं जैसे वातानुकूलित बैडमिंटन हॉल, वातानुकूलित जिम हाल व अन्य सुविधाओं के उचित प्रयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम खेलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है तथा यहां पर बैडमिंटन के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सात वुडन कम सिंथेटिक कोर्ट, योनेक्स फेदर शटल्स, अंतरराष्ट्रीय सत्र के कोच सुरेंद्र व वीरेंद्र कुमार वरिष्ठ लेखा अधिकारियों को खिलाड़ियों की एडवांस ट्रेनिंग के लिए नर्सरी में अप्वॉइंट किया हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया की विभाग आगे और भी सुविधाओं का विस्तार करेगा ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा तथा विभाग का नाम रोशन हो।इस अवसर पर बिजली निगम के अधिकारी डायरेक्टर विपिन गुप्ता, डायरेक्टर रतन कुमार, चीफ इंजीनियर कृष्ण स्वरूप, चीफ इंजीनियर राजेंद्र सभरवाल, एसई राजकुमार जाजोरिया व हिसार जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. कमल शर्मा, डॉ. रविंद्र बेनीवाल, अनिल शर्मा, शैलेंद्र गौड़, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार वह अन्य सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर