Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-25 एटीएम,विभिन्न बैंकों के पासबुक,चेकबुक,नगद राशि,एक कार एवं तीन मोटर साइकिल बरामद
अररिया 07 अगस्त(हि.स.)। बिहार में अररिया जिला पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई में गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दो अलग अलग ठिकानों पर की गई छापेमारी में गिरोह के सदस्यों के साथ 25 एटीएम,विभिन्न बैंकों के पासबुक,चेकबुक,नगद राशि,एक कार एवं तीन मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार शाम को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 6 अगस्त को अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साइबर अपराध के एक संगठित गिरोह के सदस्यों के सम्बन्ध में नगर थाना पुलिस को सूचना मिली। प्राप्त सूचना के अनुसार,थानाध्यक्ष अररिया के नेतृल में पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी गिरोह के एक सदस्य पटना के चौक थाना क्षेत्र के बटाऊकुआं के रहने वाले 29 वर्षीय मो. श्यान मंजर पिता मो.इरफान मंजर को काली मंदिर चौक के पीछे स्थित एसबीआई बैंक के मुख्य ब्रांच में लगे एटीएम मशीन के पास से हिरासत में लिया गया।
एसपी ने कहा कि हिरासत में लिए गए श्यान मंजर के पास से विविध बैंकों के चार एटीएम कार्ड, 10 हजार रूपये नगद एवं एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया।हिरासत में लिए गए श्यान ने पुलिस को बताया कि साइबर ठगी के माध्यम से विविध बैंक खातों में भेजे गए पैसे की निकासी करने के लिए अररिया आया हुआ था और पिछले एक सप्ताह से एक होटल में रहकर यह काम कर रहा था। गिरफ्तार श्यान मंजर के निशानदेही पर साइबर ठगी गिरोह के तीन अन्य सहयोगी मदनपुर चंदभाग के वार्ड संख्या एक निवासी मो.सहमद पिता-मो. रईश-33 वर्षीय तनवीर पिता बाजुद्दीन,मदनपुर वार्ड संख्या 12 के 28 वर्षीय अरविन्द कुमार साह पिता-जगनारायण साह को जीरो माइल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल, विविध बैंकों का विविध नाम से 7 डेबिट कार्ड,10 पासबुक, 5 चेकबुक एवं एक मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों द्वारा एक मुख्य साइबर ठगी के अपराधकर्मी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराए गए बैंक खाता में साइबर ठगी का पैसा भेजा जाता है। गिरफ्तार आरोपितों द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए कागजात के आधार पर विविध बैंकों में खोले गए बैंक खाता में पैसा भेजा जाता था,जिसमे से इनके द्वारा अपना कमीशन का पैसा आठ फीसदी अपने पास रख कर शेष पैसा मुख्य अभियुक्त को सीडीएम के माध्यम से भेज दिया जाता था। बैंक का खाता एवं एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा आम लोगों को झांसा देकर धोखाधड़ी से आवश्यक कागजात प्राप्त कर उसके आधार पर बैंक खाता एवं एटीएम कार्ड प्राप्त किया जाता था।
एसपी ने बताया कि अररिया नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक द्वारा साइबर ठगी गिरोह के संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को कार्रवाई करते चार अन्य आरोपितों को वर्मा सेल के पास से 6 मोबाईल, 8 एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड,एक कार,एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों द्वारा साइबर ठगी की बड़ी रकम की निकासी किया गया है। मामले में अलग अलग अररिया नगर धाना में दो कांड दर्ज किया गया है। दोनों मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान करने की बात एसपी ने कही। साइबर ठगी के इस संगठित गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करने की भी जानकारी दी गई।
मामले में अररिया थाना कांड संख्या 318/25, दिनांक 07 अगस्त 25, एवं अररिया थाना कांड संख्या-319/25, दिनांक 07 अगस्त 25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में मो श्यान मंजर,मो.सहमद,तनवीर के अलावा मदनपुर वार्ड संख्या 12 के 25 वर्षीय अरविंद कुमार साह पिता जगनारायण साह,कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा के वार्ड संख्या 2 निवासी 29 वर्षीय जिशान गाजी, अररिया नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 काली मंदिर निवासी 21 वर्षीय मो.आदिल पिता मो.जियाउद्दीन, खरहैया बस्ती वार्ड संख्या 13 के 20 वर्षीय प्रिंस जामा पिता कृष्णकांत झा और बैरगाछी के 40 वर्षीय मो.याहया पिता मो.यूनुस को गिरफ्तार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर