Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 07 अगस्त(हि.स.)।
जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर दावा आपत्ति पर प्रखंड मुख्यालय और नगर निकाय के कार्यालय में कैंप लगाकर मामलों का निष्पादन किया जा रहा है और मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया सह जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा अररिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 224, 225, 226 में बीएलओ द्वारा अपने मतदान केन्द्र के सभी बीएलए के साथ आयोजित किये गये बैठक का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में 07 और 08 अगस्त को जिले के मतदान केन्द्र स्तर पर सभी बीएलओ द्वारा अपने मतदान केन्द्र के सभी बीएलए के साथ बैठक का आयोजन किया जाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर