एंटी करप्शन टीम ने कनिष्ठ सहायक चकबंदी को रिश्वत लेते दबोचा
--दाखिल खारिज के एवज में किसान पुत्र से ले रहा था रिश्वत हमीरपुर, 07 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मे गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में छापा मारकर कनिष्ठ सहायक को दाखिल खारिज क
एंटी करप्शन टीम ने कनिष्ठ सहायक चकबंदी को रिश्वत लेते दबोचा


--दाखिल खारिज के एवज में किसान पुत्र से ले रहा था रिश्वत

हमीरपुर, 07 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मे गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में छापा मारकर कनिष्ठ सहायक को दाखिल खारिज के नाम पर किसान पुत्र से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचकर थाने ले आई। मुकदमा दर्ज कराने के उपरांत टीम आरोपित को साथ लेकर बांदा लौट गई है।

गुरुवार को दोपहर में एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में बांदा से आई टीम ने चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में छापा मारा और किसान पुत्र जीतू निषाद निवासी चंदूपुर से दाखिल खारिज के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचकर सुमेरपुर कस्बे के थाने ले आई। यहां पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद टीम आरोपित कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार को साथ लेकर बांदा लौट गई है।

एंटी करप्शन की टीम के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्रवाई जीतू निषाद की शिकायत पर की गई है। एंटी करप्शन टीम ने 20 दिन के अंदर मुख्यालय में यह दूसरी कार्यवाही की है। गत 18 जुलाई को टीम ने सीएमओ कार्यालय में छापा मारकर स्वास्थ्य विभाग के लिपिक पुष्पेंद्र सिंह को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा