(अपडेट) एयरलिफ्ट कर 125 केवीए क्षमता का जनरेटर सेट धराली भेजा गया
देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तरकाशी जिले के धराली आपदा के बाद रेस्क्यू अभियान में तेजी जाने के लिए एक जनरेटर सेट उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमटेड (यूपीसीएल) की ओर से चिनूक हेलीकाप्टर के जरिए धराली भेजा गया है। शुक्रशार काे भी 63 केवीए के दो जनरेटर से
एयरपोर्ट से 125 केवीए क्षमता का एक जनरेटर सेट वायु मार्ग से।


देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तरकाशी जिले के धराली आपदा के बाद रेस्क्यू अभियान में तेजी जाने के लिए एक जनरेटर सेट उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमटेड (यूपीसीएल) की ओर से चिनूक हेलीकाप्टर के जरिए धराली भेजा गया है। शुक्रशार काे भी 63 केवीए के दो जनरेटर सेटों को भी एयरलिफ्ट कियाजाएगा।

गुरुवार को देहरादून एयरपोर्ट से 125 केवीए क्षमता का एक जनरेटर सेट चिनूक हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित धराली-हर्षिल क्षेत्र के लिए एयरलिफ्ट किया गया है ताकि प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके। इसके साथ ही 125 केवीए क्षमता के तीन और जनरेटर सेटों को आपदा स्थिति के लिये देहरादून एयरपोर्ट पर स्टैंडबाय मोड में तैयार रखा गया है, जिन्हें आवश्यकता अनुसार किसी भी समय हवाई मार्ग से भेजा जा सकता है।

इस संबंध में यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि हमारी पूरी टीम राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संवेदनशील क्षेत्रों में चौबीसो घंटे कार्य कर रही है। हमारी प्राथमिकता हर प्रभावित क्षेत्र में शीघ्र से शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करना है। आवश्यक उपकरणों, सामग्री और जनरेटर सेटों को हवाई मार्ग से भेजकर राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शुक्रवार प्रातः काल में 63 केवीए के दो जनरेटर सेटों को भी एयरलिफ्ट कर हर्षिल भेजा जाएगा, जिससे वहां की प्राथमिक आवश्यकताओं को और अधिक सशक्त रूप देकर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की बहाली में और अधिक सहायता मिल सके।

उन्हाेंने बताया कि यूपीसीएल का क्षेत्रीय दल निदेशक (परिचालन) की देखरेख में सभी फील्ड टीमें अत्यंत कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी मौके पर दिन रात कार्य कर रही है। इसके अलावा पोल लगाने, तार खींचने, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने और अस्थाई विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराने के कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। यूपीसीएल आम जनता से अपील करता है कि वे संयम और सहयोग बनाए रखें। आपदा की इस स्थिति में किसी भी विद्युत संबंधी आपातकाल के लिए उपभोक्ता यूपीसीएल के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। निगम सभी आवश्यक कदम उठाते हुए जनता को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार