Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आगरा, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आगरा जिला अध्यक्ष गिर्राज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी गुरूवार काे कलेक्ट्रेट पहुंचे। विद्युत कटौती तथा विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित विद्युत मूल्य वृद्धि को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा गया कि एक ओर अघोषित विद्युत कटौती से व्यापार चौपट हो रहा है ताे वहीं दूसरी ओर विद्युत मूल्य वृद्धि हो जाने से छोटी और मध्यम वर्गीय व्यापारियों की कमर टूट जाएगी। सामानों की कीमतें बढ़ेगी जिसका असर आम जनता पर भी पड़ेगा। इसलिए हमारी मांग है कि अघोषित विद्युत कटौती खत्म की जाए और विद्युत नियामक आयोग के प्रस्तावित विद्युत मूल्य वृद्धि प्रस्ताव को वापस लिया जाए।
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ काे संबाेधित ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली की दरें दो से चार रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव व्यापारी वर्ग के हितों के प्रतिकूल है। इस दाैरान ज्ञापन एसीएम राजेश कुमार सिंह को सौंपा गया।
व्यापार मंडल ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति को तत्काल सुचारु किया जाए और प्रस्तावित दर वृद्धि को रोका जाए और सरकार लघु एवं मध्यम व्यापारियों के लिए विशेष विद्युत राहत नीति पर विचार करे, जिससे व्यापारिक संचालन बाधित न हो।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गिर्राज कुमार अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी, मंडल अध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री दीपक शर्मा, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay