डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर को जयपुर ले गई एजेंसियां
जोधपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़े गए डीआरडीओ के गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को सुरक्षा एजेंसियां लेकर जयपुर रवाना हुई। अब महेंद्र से जयपुर में सीआईसी (सेन्ट्रल इंटेरोगेशन कमेटी) में पूछताछ होगी। महेंद्र प्रसा
jodhpur


जोधपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़े गए डीआरडीओ के गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को सुरक्षा एजेंसियां लेकर जयपुर रवाना हुई। अब महेंद्र से जयपुर में सीआईसी (सेन्ट्रल इंटेरोगेशन कमेटी) में पूछताछ होगी।

महेंद्र प्रसाद पर शक है कि उसने गेस्ट हाउस मैनेजर रहते हुए 5 सालों से पाकिस्तान को सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी। इस शक में सुरक्षा एजेंसियों ने महेंद्र को 4 अगस्त की रात को पकड़ा था। अब जयपुर में उसके दोनों मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच के साथ महेंद्र से भी कड़ाई से पूछताछ होगी। बताया जा रहा है कि महेंद्र ने जैसलमेर में हुई पूछताछ में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियां उसको जयपुर लेकर गई है।

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस कर्मी महेंद्र प्रसाद से अब जयपुर में राज्य व केंद्र की विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की तरफ से पूछताछ की जाएगी। इस दौरान उसके दोनों मोबाइल फोन को अच्छी तरह से खंगाला जाएगा। जैसलमेर में महेंद्र प्रसाद से एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की। यह पूछताछ दो दिन चली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि जयपुर में महेंद्र प्रसाद से सीआइसी करवाई जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र से महेंद्र साल 2020 से इस पाक एजेंट के सम्पर्क में था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पास से 2 फोन बरामद किए हैं। आरोप है कि महेंद्र ने कई महत्वपूर्ण जानकारी पाक एजेंट को दी है। बताया जाता है कि महेंद्र को जब पुलिस हिरासत में लिया गया तो उसने पाक एजेंट से एक बार बात करने की बात स्वीकार की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश