Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोहतक, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले में अवैध कालोनियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम गांव भैयापुर व मकडौली खुर्द पहुंची और लगभग 13.5 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों में किए गए निर्माण कार्य को तोड़ा गया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। गांव भैयापुर एवं मकडौली खुर्द में अवैध कॉलोनियों में बिजली के खंबे, कच्चा-पक्का रोड़ नेटवर्क, सीवरेज सिस्टम, एक चारदीवारी, दो निर्माणाधीन स्ट्रक्चर व टोयवाल रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। उपायुक्त धमेन्द्र सिंह ने साफ कहा कि जिला में अवैध निर्माण अथवा अवैध कॉलोनियों को नहीं पनपने दिया जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपने जीवन की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल