अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर पहुंचे नैनीताल
नैनीताल, 7 अगस्त (हि.स.)। प्रसिद्ध सिने अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर गुरुवार को अपनी पत्नी और पारिवारिक मित्रों के साथ निजी प्रवास पर नैनीताल पहुंचे। उन्होंने नगर के प्रतिष्ठित नमः रिजॉर्ट में विश्राम किया, जहां महाप्रबंधक नरेश गुप्ता और उनकी टी
सिने अभिनेता राज बब्बर  का  नैनीताल आगमन


नैनीताल, 7 अगस्त (हि.स.)। प्रसिद्ध सिने अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर गुरुवार को अपनी पत्नी और पारिवारिक मित्रों के साथ निजी प्रवास पर नैनीताल पहुंचे। उन्होंने नगर के प्रतिष्ठित नमः रिजॉर्ट में विश्राम किया, जहां महाप्रबंधक नरेश गुप्ता और उनकी टीम ने उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया, जिससे वे विशेष रूप से प्रसन्न नजर आए।

राज बब्बर ने बताया कि लगभग दो दशक पूर्व भी वे नैनीताल आये थे और यहां कुछ समय बिताया था। उन्होंने होटल में दोपहर का भोजन करने के बाद उसकी सुंदरता, व्यवस्था और आतिथ्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही एक पुराने होटल का उल्लेख करते हुए बताया कि उनकी पत्नी की उस स्थान से जुड़ी विशेष स्मृतियां रही हैं। उन्हें बताया गया कि वह होटल अभी बंद है। इसके बाद उन्होंने माल रोड पर टहलते हुए नगर की प्राकृतिक छटा का आनंद लिया।

राज बब्बर ने कहा कि यदि मौसम अनुकूल होता तो वे अल्मोड़ा जनपद स्थित बिन्सर की यात्रा करना चाहते थे, जो उनके कार्यक्रम में पहले प्रस्तावित थी, लेकिन वर्तमान में वहां नहीं जा पाने के कारण वे रामनगर की ओर प्रस्थान करेंगे और जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में कुछ समय व्यतीत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी