ग्वालियरः “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत जिले में गतिविधियाँ जारीं
- जन अभियान परिषद से जुड़ी समितियों ने निकाली जन जागरण रैली ग्वालियर, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप देने के लिये जगह-जगह जन जागरण कार्यक्
जन जागरण रैली


- जन अभियान परिषद से जुड़ी समितियों ने निकाली जन जागरण रैली

ग्वालियर, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप देने के लिये जगह-जगह जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जन अभियान परिषद से जुड़ीं प्रस्फुटन व नवांकुर संस्थायें भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहीं हैं। ग्राम अमरोल व ककरधा की समितियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता से गुरुवार को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के तहत जन जागरण रैली निकाली।

ज्ञात हो कि कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस अभियान में शासकीय संस्थाओं के साथ-साथ सम्पूर्ण समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए उन्होंने विभागवार गतिविधियों का कलेण्डर भी तैयार कराया है।

प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थियों के साथ संवाद बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को इस अभियान के प्रति जागृत किया गया, साथ ही रैली भी निकाली। विकासखंड भितरवार के जन अभियान परिषद के समन्वयक मनोज दुबे ने अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में इस अवसर पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर सभी ग्रामीण जनों से कहा कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों व वाहनों पर तिरंगा अवश्य लगाएं। साथ ही कहा कि झण्डा की गरिमा व सम्मान का ध्यान सभी लोग अवश्य रखें।

अभियान के द्वितीय चरण में 9 से 12 अगस्त तक लोगों को साथ लाने, व्यापक प्रचार-प्रसार, ध्वजों की उपलब्धता तथा सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगे की दृश्यता के लिये कार्य किये जायेंगे। स्थानीय उत्पादों पर केंद्रित तिरंगा मेला, तिरंगा केसर्ट, तिरंगा बाइक/तिरंगा साइकिल रैली, उच्च जनभागीदारी के साथ तिरंगा यात्रा, तिरंगा ध्वज की बिक्री और समुचित व्यवस्था, मानव श्रृंखला निर्माण, तिरंगा गान जैसे कार्यक्रम होंगे।

अभियान के तृतीय चरण में 13 से 15 अगस्त तक घर, कार्यालयों तथा वाहनों पर तिरंगा लगाने, सेल्फ़ी अपलोड, सर्वत्र तिरंगे की दृश्यता तथा संस्कृति मंत्रालय के साथ सूचनाओं का सतत आदान-प्रदान किया जायेगा। हर जगह तिरंगा दृश्यता, तिरंगा के साथ रिकॉर्ड इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यक्रम किये जायेंगे।

इस अभियान की परिकल्पना सामूहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है, जिसमें स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता और सुजलता के संकल्प के साथ जोड़ा गया है। इस प्रकार, ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित जल आपूर्ति, प्रभावी “जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य’’ और बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को बल मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर