उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के हमले से युवक घायल
खुले में शौच के लिये गये युवक पर बाघ ने किया हमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के हमले से युवक घायल


उमरिया, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में फिर एक युवक बाघ के हमले से घायल हो गया, वन विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती करवाया है।

ओडीएफ ग्राम घोषित होने के बाद भी खुले में शौच जाने के दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया, हालांकि युवक हिम्मत दिखाते हुये बाघ को भगाने में सफल हो गया जिसके कारण उसकी जान बच सकी।

मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि मानपुर बफर रेंज अंतर्गत दमना बीट में गुरुवार सुबह बाँसा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय मुनि राज पुत्र तेजभान सिंह गांव में स्थित तालाब के पास सुबह करीब 8 बजे शौच के लिये गये थे उसी समय झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया। घटना स्थल दमना बीट के पीएफ 351 से सटे राजस्व क्षेत्र में घटित हुई है, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल मानपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं तात्कालिक सहायता राशि एक हजार रूपये घायल को दिये जाने पर लेने से मना कर दिये हैं, वो हमसे मिलना चाहते हैं, हम अभी फील्ड में हैं, जैसे ही मानपुर पहुचेंगे तो उनसे मिल कर बात करेंगे।

गौरतलब है कि मानपुर बफर रेंज मे आये दिन वन्य जीव और मानव द्वन्द होता ही रहता है जो कहीं न कहीं वन विभाग की लापरवाही को दर्शाता है कि ठीक से गश्ती नहीं होती साथ ही यह भी दर्शाता है कि समग्र स्वछता अभियान के तहत जिले को फर्जी रूप से ओ डी एफ घोषत कर दिया गया है, क्योंकि अधिकतम घटना खुले में शौच जाने के दौरान ही होती है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी