कोटारनाथ धाम में शिवभक्तों का सैलाब, 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
— श्रावण त्रयोदशी पर ''हर हर महादेव'' के जयघोष से गूंजा हलिया क्षेत्र मीरजापुर, 7 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास की त्रयोदशी तिथि पर गुरुवार को हलिया क्षेत्र स्थित प्राचीन कोटारनाथ धाम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। अदवा नदी के बीचोबीच टीले पर विराज
कोटार शिव धाम में शिव स्त्रोत का पाठ करते भक्त।


— श्रावण त्रयोदशी पर 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंजा हलिया क्षेत्र

मीरजापुर, 7 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास की त्रयोदशी तिथि पर गुरुवार को हलिया क्षेत्र स्थित प्राचीन कोटारनाथ धाम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। अदवा नदी के बीचोबीच टीले पर विराजमान भगवान शिव और मां पार्वती के इस मंदिर में सुबह चार बजे से ही कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, गंगाजल, दूध और पुष्प अर्पित कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और परिवार की सुख-शांति की कामना की। मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भगवा वस्त्रों में कांवड़िए 'बोल बम' के जयघोष के साथ पवित्र गंगाजल लेकर मंदिर पहुंचे। पूरे दिन 'हर हर महादेव' और 'बोल बम' की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

मंदिर के पुजारी जयराम गिरी ने बताया कि त्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव की पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर करीब 40 हजार भक्तों ने जलाभिषेक किया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने निर्धारित समय में पूरे विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव स्वयं पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर में मौजूद रहे और दर्शन-पूजन कराने में जुटे रहे। प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण, पेयजल, चिकित्सा और पार्किंग जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा