पुनपुन नदी में नहाने गए 8 दोस्त डूबे, दाे लापता, एसडीआरएफ की तलाश जारी
पटना, 7 अगस्त (हि.स.)। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में गुरुवार को पुनपुन नदी में बड़ा हादसा हुआ। पुनपुन नदी में नहाने गए आठ दोस्त डूब गये, जिनमें से छह को बचा लिया गया, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं। लापता युवकों में संजय पासवान के 20
घटनासथल पर जमा लाेग


पटना, 7 अगस्त (हि.स.)। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में गुरुवार को पुनपुन नदी में बड़ा हादसा हुआ। पुनपुन नदी में नहाने गए आठ दोस्त डूब गये, जिनमें से छह को बचा लिया गया, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं।

लापता युवकों में संजय पासवान के 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार और अयोध्या चौधरी के 15 वर्षीय बेटे बिट्टू कुमार है। दोनों सैदपुर गांव, गौरैया स्थान के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे ओवरब्रिज के पास सभी दोस्त नदी के बढ़े जलस्तर को देखने आए थे। देखते देखत अचानक आठाें दाेस्त ओवरब्रिज से कूदकर नहाने लगे लेकिन पुनपुन नदी की तेज धारा सभी को बहाकर ले जाने लगी। स्थानीय लोगों की मदद से अजय, कल्लू, सन्नी, चंदू, गोपा और नीरज को किसी तरह पुनपुन नदी से बाहर निकाला गया लेकिन दो युवक तेज बहाव में बह गए।

फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की दो टीमें मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम लापता युवकों की तलाश में लगी हुई है। पूर्व वार्ड पार्षद ज्ञान प्रकाश ने बताया कि सभी युवक नहाने के लिए पुनपुन नदी में उतरे थे। अभी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। नदी का बहाव इतना है कि यहां नहाना खतरे से खाली नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी