राजसमंद के बैंक में ग्राहक के बैग से दिनदहाड़े 50 हजार रुपए चोरी
राजसमंद, 7 अगस्त (हि.स.)। राजसमंद जिले के आवरी माता मंदिर क्षेत्र स्थित केनरा बैंक में गुरुवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बैंक में आए एक ग्राहक के बैग से दो अज्ञात महिलाओं ने दिनदहाड़े 50 हजार रुपए पार कर लिए। यह पूरी घटना बैंक के सीसीटीव
राजसमंद के बैंक में ग्राहक के बैग से दिनदहाड़े 50 हजार रुपए चोरी


राजसमंद, 7 अगस्त (हि.स.)। राजसमंद जिले के आवरी माता मंदिर क्षेत्र स्थित केनरा बैंक में गुरुवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बैंक में आए एक ग्राहक के बैग से दो अज्ञात महिलाओं ने दिनदहाड़े 50 हजार रुपए पार कर लिए। यह पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

राजनगर थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित दिनेश माहेश्वरी ₹2.50 लाख जमा कराने केनरा बैंक पहुंचे थे। इसी दौरान बैंक में मौजूद दो महिलाओं ने पहले उन्हें घेरा और फिर बैग में चीरा लगाकर 50 हजार रुपए निकाल लिए। घटना की भनक लगने पर ग्राहक ने बैंक अधिकारियों को सूचित किया। जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो दो महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों के साथ साफ नजर आईं। सूचना मिलने पर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित व बैंक प्रबंधन की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपित महिलाओं की पहचान और तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता