Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। भारत विकास परिषद, गन्नौर शाखा ने देशभक्ति और सांस्कृतिक
मूल्यों को प्रोत्साहित करने हेतु राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। शाखा अध्यक्ष
संदीप सिंघला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में गन्नौर और आसपास के 15 प्रतिष्ठित
विद्यालयों के 1350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हाथों से राखियां बनाकर न
केवल कला व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, बल्कि देश के सैनिकों के प्रति प्रेम और सम्मान
भी व्यक्त किया। प्रतिभागी विद्यालयों में वंडर वर्ल्ड स्कूल, दि पुष्प वर्ल्ड स्कूल,
ज्ञान दीप स्कूल, स्वामी चेतना स्कूल, गायत्री विद्यापीठ, नव ज्योति शिक्षा सदन, एच.
जी. खूबी राम जैन स्कूल, शास्वत चेतना स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल (गार्गी गुरुकुल),
दुर्गा विद्या मंदिर, प्रयास इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, लिटिल एंजेल
स्कूल, जनता स्कूल व प्रयास जूनियर स्कूल शामिल रहे।
प्रथम दि पुष्प वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय प्रयास जूनियर स्कूल,
स्वामी चेतना स्कूल, लिटिल एंजेल स्कूल, तृतीय राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, ज्ञान
दीप स्कूल रहे। निर्णायक मंडल में भावना जग्या, काजल सिंघल, संदीप सिंघला, योगेश कौशिक,
विकास भगवती एवं दीपिका शर्मा ने निष्पक्षता और पारदर्शिता से विजेताओं का चयन किया।
इस आयोजन ने बच्चों में राष्ट्र प्रेम, रचनात्मकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को सशक्त रूप
से बढ़ावा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना