Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 6 अगस्त (हि.स.)। विधायक गुड्डू चौधरी ने अलीगढ़ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने तहसील अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
विधायक ने बताया कि अधिकारी किसानों से अंश निर्धारण और नाम शुद्धिकरण के लिए 5 से 10 हजार रुपये की रिश्वत वसूल रहे हैं। किसानों को इन कामों के लिए महीनों तक चक्कर काटने पड़ते हैं। प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के नवनिर्माण की मांग भी रखी। सिंचाई व्यवस्था पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि नौगावां और कुरसंडा रजवाहा की साल में दो बार सफाई होनी चाहिए। विधायक ने बताया कि वर्तमान में नहरों में महीने में सिर्फ एक बार पानी छोड़ा जाता है, जबकि पानी का बहाव हर समय रहना चाहिए और टेल तक पानी पहुंचना सुनिश्चित होना चाहिए। सादाबाद आलू उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है। विधायक ने मांग की कि यहां खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नीचे झूल रही बिजली की लाइनों के स्थान पर बंच केबल लगाने की भी मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना