बिरसा कॉलेज में शिबू सोरेन काे दी गई श्रद्धांजलि
बिरसा कॉलेज में शिबू सोरेन का दी गई श्रद्धांजलि


खूंटी, 6 अगस्त (हि.स.)। बिरसा कॉलेज खूंटी के सभागार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने गुरुजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं दिशोम गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

शोक सभा में डॉ पुष्पा सुरीन, राज कुमार गुप्ता, जया भारती कुजूर, पूनम माई टीयू, किरण रूबी, अनंत राम, तारीफ़ लुगुन, प्रियंका कुमारी, अस्मृता मेहता, रेशमा, सुशीला कुजूर, सावित्री कुमारी, सिजीरन सुरीन, काली मुंडू, घनश्याम मिश्रा, विजय प्रधान, प्रकाश प्रामाणिक उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा