पत्रकार मुजफ्फर को दी गई श्रद्धांजलि
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में पत्रकार मुजफ्फर हुसैन को दी गई श्रद्धांजलि


खूंटी, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले के पत्रकार मुजफ्फर हुसैन प्रिंस के असामयिक निधन पर बुधवार को सूचना और जनसम्पर्क कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मुख्य रूप से जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्‍लेखनीय है कि मुजफ्फर हुसैन ने अपना समस्त जीवन पत्रकारिता के लिए समर्पित किया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

शोक सभा के बाद उपस्थित लोगों ने मुजफ्फर हुसैन के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा