Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 06 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल का अटल सुपर स्पेशिएलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना शिमला प्रदेश का पहला स्वास्थ्य संस्थान है जिसमें नई दिल्ली एम्स की तर्ज पर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू हो रही है। रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हिमाचल की अभूतपूर्व उपलब्धि को प्रदर्शित कर रही है। इस दिशा में संस्थान में 29 करोड़ रुपये की लागत वाली एक अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी मशीन स्थापित की जा चुकी है और इसके क्लीनिकल लांच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
इस अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीक में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा रोबोटिक उपकरणों का उपयोग कर अधिक सटीकता के साथ कम समय में मरीज का ऑपरेशन किया जाता है। इस तकनीक में संक्रमण की संभावना कम रह जाती है और मरीज शीघ्र ही ठीक हो जाता है। यह अत्याधुनिक तकनीक सर्जिकल प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करेगी और ऑपरेशन के लिए मरीजों की प्रतीक्षा अवधि भी कम होगी।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत, अटल सुपर स्पेशिएलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में 42 करोड़ रुपये लागत के चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें यूरोलॉजी, रीनल ट्रांसप्लांट, कार्डियक एनेस्थीसिया, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी और न्यूरोसर्जरी जैसे विभागों के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद शामिल है। मरीजों को विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए इन विभागों का स्तरोन्नयन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक तकनीक से लैस करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ताकि मरीजों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला