सुक्खू सरकार से एक-एक जुल्म का हिसाब जनता मांगेगी : श्रीकांत शर्मा
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा।


मंडी, 06 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हिमाचल में सुखविंद्र सुक्खू की अहंकारी और तानाशाही सरकार है जिसके पास आपदा पीड़ितों को राहत देने के लिए पैसा नहीं है और अपनी अखबार नैशनल हेरॉल्ड को करोड़ों का विज्ञापन देने के लिए खज़ाना भरा हुआ है। उन्होंने बुधवार काे उपायुक्त कार्यालय मंडी के बाहर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बेईमान कांग्रेसियों भाजपा कभी तिरंगे का अपमान नहीं कर सकती। अपमान तो इनके नेता राहुल गांधी करते हैं जिनको देश की सर्वोच्च अदालत से फटकार तक लगती है। ये आदर्शों और संस्कारों की पार्टी है। ये भारतीय जनता पार्टी है ये किसी के आगे झुकने वाली नहीं है। एक-एक जुल्म का हिसाब ये जनता मांगेगी।

भाजपा प्रभारी ने कहा कि सुक्खू जी ये आपदा पीड़ितों पर एफआईआर दर्ज करके आपने अपनी सत्ता की ताबूत में आखिरी कील लगाई है। आपकी दमनकारी नीतियों को प्रदेश की जनता कभी सहन नहीं करेगी।

उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को झूठ बोलते हुए शर्म आनी चाहिये जो देश में हर रोज नया झूठ बोलते हैं। ये एफआईआर कांग्रेस की तानाशाही का प्रमाण है जिसकी भरपाई इनको करनी पड़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा