राजगढ़ःपीहर गई महिला के सूने घर से तीन लाख के गहने चोरी
सूने घर से तीन लाख के गहने चोरी, जांच शुरु


राजगढ़, 6 अगस्त (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 स्थित प्रियंका काॅलोनी में स्थित सूने घर को अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात निशाना बनाया और तीन लाख के सोेने-चांदी के गहने व दो हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने बुधवार को महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।

पुलिस के अनुसार वार्ड क्रमांक 3 स्थित प्रियंका काॅलोनी निवासी मानकुंवर (45) पत्नी धीरेन्द्रसिंह चंद्रावत ने बताया कि वह अपने पीहर ब्यावरा में डाॅक्टर को दिखाने के लिए गई थी। इसी दौरान बीती रात अज्ञात बदमाश सूने घर का ताला तोड़कर एक मंगलसूत्र, दस सोने के मोती, एक अंगूठी, चांदी की 7 जोड़ी पायजेब, चांदी की करधोनी, चांदी की बिछिया, बच्चों की चांदी की हाय, कड़े,पायल और दो हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत तीन लाख दो हजार रुपए है। बताया गया है कि बुधवार सुबह पड़ोसियों की सूचना पर महिला कुरावर स्थित अपने घर पहुंची तो घर का ताला टूटा मिला, कमरे का सामान बिखरा और अल्मारी से सोने-चांदी के गहने गायब मिले। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। प्रकरण में पुलिस ने एफएसएल, फिंगर एक्सपर्ट टीम के सहयोग से पड़ताल शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक