सपा की पीडीए पाठशाला में ग से गणेश नहीं ग से गधा पढ़ाया जा रहा है : योगी आदित्यनाथ
मुरादाबाद के 24 पीएसी ग्राउंड में 1176 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ।


मुरादाबाद में योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।


मुरादाबाद के बिलारी स्थित ग्राम पीपली में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण के बाद  बच्चों के साथ सेल्फी लेते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ।


मुरादाबाद के बिलारी स्थित ग्राम पीपली में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ।


मुख्यमंत्री बोले पूरी समाजवादी पार्टी की बुद्धि गधे जैसी ही हो गई

सीएम योगी ने मुरादाबाद में किया 1176 करोड़ की 110 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुरादाबाद, 6 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला में ग से गणेश नहीं ग से गधा पढ़ाया जा रहा है। इसीलिए पूरी समाजवादी पार्टी की बुद्धि गधे जैसी ही हो गई है। सपा के पास कोई एजेंडा नहीं है। यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम पीपली में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया और बच्चों से संवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद महानगर के 24 पीएसी ग्राउंड में 1176 करोड़ की 110 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। विभिन्न लाभार्थियों को अनेकों योजनाओं के प्रतीकात्मक चेक आदि वितरित किए और जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 2017 से पहले मुरादाबाद का पीतल कारोबार दम तोड़ रहा था। आज वन जिला वन प्रोडक्ट के तहत मुरादाबाद का पीतल कारोबार दोबारा से पूरी दुनिया में छा गया है। मुरादाबाद से 11000 से 15000 करोड़ के पीतल उत्पादों का निर्यात हो रहा है। मुरादाबाद के पहले हस्तशिल्पी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म श्री अवार्ड देकर सम्मानित किया है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारी सरकार में पारदर्शी तरीके, बिना भेदभाव के बिना चेहरा देखे भर्ती हो रही हैं। बिना पैसे के ट्रांसफर हो रहे हैं। भर्ती और ट्रांसफर के नाम पर सपा सरकार में कौरव दल अर्थात चाचा, भतीजा, भाई सहित पूरा परिवार वसूली करने निकलता था। सपा सरकार में प्रदेश में जहां दंगे होते थे वहीं अपराध का बोलबाला था।

कुंदरकी की जनता ने सपा की विभाजनकारी नीति का दिया जवाब

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की विभाजनकारी नीति का जवाब कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में वहां की जनता ने दे दिया है। सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में शिक्षा का अर्थ सिर्फ परीक्षा में नकल करवाना रह गया था, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा का नया वातावरण तैयार किया है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री अनिल राजभर, कृषि शिक्षा राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य सतपाल सिंह सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान, डॉ हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता व राहुल सेठी आदि उपस्थित रहे।

रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में महिलाओं और लड़कियों को एक सहयात्री के साथ तीन दिन की यात्रा फ्री :

मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन और काकोरी क्रांति की वर्षगांठ के उपलक्ष में इस बार प्रदेश की महिलाओं और लड़कियों को एक सहयात्री के साथ तीन दिन की यात्रा रोडवेज से फ्री करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त की प्रातः काल से 10 अगस्त की रात्रि 12 तक रोडवेज बसों में मातृ शक्तियों के लिए यात्रा निःशुल्क रहेगी।

प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे हैं 18000 बच्चे :

जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिसमें गरीब वंचित और श्रमिक परिवारों के 18000 बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस स्कूल में छात्र-छात्राओं को आवास, भोजन, किताबें, यूनिफार्म, डिजिटल क्लास, लाइब्रेरी और खेल मैदान सहित हर सुविधा निःशुल्क दी जती है। सीएम ने कहा, कि यह विद्यालय सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं, एक विचार है उस भारत का विचार, जिसमें गरीब का बच्चा भी आगे बढ़ सके।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल