Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। शाहदरा जिले के रामनगर इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक 32 वर्षीय बेटी ने अपने 55 वर्षीय पिता की तवे से हमला कर हत्या कर दी। यह घटना बुधवार दोपहर को सामने आई।
मृतक की पहचान टेकचंद गोयल के रूप में हुई है। जबकि आरोपित बेटी अनु को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गाैतम के अनुसार 6 अगस्त की दोपहर 3:56 बजे, जीटीबी अस्पताल से मानसराेव पार्क थाना को सूचना मिली कि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस माैके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के बेटे शिवम ने बताया कि उनके पिता को घायल अवस्था में उन्होंने ही अस्पताल पहुंचाया था। उस समय घर में उनकी बहन अनु, मां बाला देवी, और पत्नी प्रिया मौजूद थीं।
शिवम ने आगे बताया कि उनकी पत्नी प्रीति के अनुसार, पिता पर उनकी बहन अनु ने तवे से हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनु को गिरफ्तार किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना के पीछे की वास्तविक वजहों का पता लगाने में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी