आरएस पुरा में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों में वितरित किए गए सहायता उपकरण
सहायता उपकरण वितरित करने के माैके पर माैजूद अतिथिगण््


आरएस पुरा, 6 अगस्त (हि.स.)। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय जम्मू की तरफ से बुधवार को सरकारी मिडिल स्कूल पुराना पिंड आरएस पुरा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जोन आरएस पुरा, मीरा साहिब एवं अरनिया के अधीन आने वाले विशेष आवश्यकताओं वाले लगभग 26 विद्यार्थियों में सहायता उपकरण प्रदान किए गए।

जोनल शिक्षा अधिकारी आरएस पुरा सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में सामग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार आरएस पुरा चंद्रशेखर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि तीनों जोन के जोनल अधिकारी एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत पहुंची टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी में विद्यार्थियों में सहायता उपकरण वितरित किए गए। सहायता उपकरणों में ट्राई साइकिल, कान की मशीन आदि शामिल थे।

इस मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावक तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में तहसीलदार आरएस पुरा चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार की तरफ से विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को सहायता उपकरण प्रदान करके समावेशी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि इन विद्यार्थियों को मुख्य धारा की कक्षा में सहजता से शामिल किया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से सक्षम बच्चों के माता-पिता की समर्पण की भी प्रशंसा की। इस मौके पर जोनल शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत आरएस पुरा, मीरा साहिब तथा अरनिया जोन के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में सहायता उपकरण वितरित किए गए हैं। इस मौके पर शिक्षक नेहा, राजकुमार चौधरी तथा सुरजीत सिंह सहित स्कूल की प्रधानाचार्य तथा अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह