Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 6 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव 7 अगस्त गुरुवार को जिले के नरसिंहगढ़ भ्रमण पर आएंगे, जहां से सीएम डाॅ. यादव प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों को 1250 रुपए व रक्षाबंधन के शगुन के रुप में प्रत्येक बहन को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि कुल 1800 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में आंतरित करेंगे, जिसमें राजगढ़ जिले की दो लाख 95 हजार बहनों को 44 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में सीएम नीति आयोग के सम्पूर्णतःअभियान के तहत सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का शुभारंभ करेंगे।
नरसिंहगढ़ मंडी प्रांगण में दोपहर 2ः45 बजे आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्यकुमार काश्यप, राज्यमंत्री मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायणसिंह पंवार, राज्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर, प्रदेश के जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नागर,जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया,नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा,राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव,खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी,सदस्य दिशा भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष कविता लोकेन्द्र वर्मा, जनपद अध्यक्ष संजूबाई दीवानसिंह रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक