Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 06 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को मुंबई में बताया कि उत्तराखंड में फंसे ५१ श्रद्धालुओं और पर्यटकों को वापस लाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। इनमें ११ नांदेड़ जिले और शेष महाराष्ट्र के अन्य जिलों के हैं। इन सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार उत्तराखंड राज्य के प्रशासन के लगातार संपर्क में है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज पत्रकारों को बताया कि उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के कारण फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। अजीत पवार ने कहा कि उत्तराखंड के राज्य सचिव (वित्त) दिलीप जाबलकर और पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) नीलेश भरणे से मैंने खुद संपर्क करके उनसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है। उनकी प्राथमिकता हर पर्यटक को सुरक्षित घर वापस लाना और उनके परिवारों को राहत प्रदान करना है। अजीत पवार ने उत्तराखंड में फंसे पर्यटकों और श्रद्धालुओं के परिजनों से न घबराने की अपील की है। अजीत पवार ने यह भी बताया कि राज्य के जिला प्रशासनों को आवश्यकतानुसार निर्देश भी दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव